तुर्किये के राष्ट्रपति ने सीरिया के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने की इच्छा व्यक्त की |

तुर्किये के राष्ट्रपति ने सीरिया के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने की इच्छा व्यक्त की

तुर्किये के राष्ट्रपति ने सीरिया के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने की इच्छा व्यक्त की

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 10:03 PM IST, Published Date : June 28, 2024/10:03 pm IST

अंकारा, 28 जून (एपी) तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को कहा कि तुर्किये और सीरिया के बीच राजनयिक संबंध बहाल करने में कोई बाधा नहीं है।

एक दशक से अधिक समय पहले सीरिया में गृहयुद्ध की शुरूआत के समय दोनों देशों के संबंध टूट गए थे।

एर्दोआन की इस टिप्पणी के कुछ दिन पहले सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने भी इसी तरह का बयान दिया था जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव समाप्त करने और संबंधों को सामान्य बनाने की इच्छा का संकेत माना गया।

एर्दोआन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा कोई कारण नहीं है कि राजनयिक संबंध स्थापित न किए जाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से हमने अतीत में सीरिया के साथ अपने संबंधों को कायम रखा, हमने असद के साथ बैठकें कीं, ऐसे में हम यह नहीं कह सकते कि यह फिर से नहीं बहाल होगा।’’

सीरिया में संघर्ष के दौरान, तुर्किये ने देश के उत्तर-पश्चिम में सशस्त्र विपक्षी समूहों का समर्थन किया, जिसका उद्देश्य असद को सत्ता से हटाना था।

सीरिया की सरकार ने बार-बार उस क्षेत्र पर तुर्किये के नियंत्रण की निंदा की है, जिसपर उसने 2016 से कई सैन्य घुसपैठों के माध्यम से अपने कब्ज़े में रखा है।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)