पायलट की मौत के बाद तुर्किये एयरलाइन का विमान न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति में उतरा |

पायलट की मौत के बाद तुर्किये एयरलाइन का विमान न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति में उतरा

पायलट की मौत के बाद तुर्किये एयरलाइन का विमान न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति में उतरा

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 07:23 PM IST, Published Date : October 9, 2024/7:23 pm IST

न्यूयॉर्क, नौ अक्टूबर (एपी) विमान के पायलट की मौत के बाद सिएटल से इस्तांबुल जा रहे तुर्किये एयरलाइन के एक जेट विमान को बुधवार को न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन के प्रवक्ता याह्या उस्तुन ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात सिएटल से उड़ान संख्या टीके204 के उड़ान भरने के बाद पायलट इल्सेहिन पेहलिवन (59) अचानक बेहोश हो गए।

उस्तुन ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया और पायलट पेहलिवन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन विमान के उतरने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए न्यूयॉर्क से उनके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है।

उस्तुन ने बताया कि पेहलिवन 2007 से तुर्किये एयरलाइन में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मार्च में नियमित स्वास्थ्य जांच में ऐसी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई, जिसके कारण उन्हें काम करने से रोका जाता।

एपी शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)