Top leaders meet to end the tension between America and China

अमेरिका और चीन के बीच तनाव खत्म करने के लिए शीर्ष नेताओं ने की मुलाकात, हो सकता है बड़ा एलान!

अमेरिका और चीन के बीच तनाव खत्म करने के लिए शीर्ष नेताओं ने मुलाकात की : Top leaders meet to end the tension between America and China, may be a big announcement!

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : July 9, 2022/8:52 am IST

नुसा दुआ :  end the tension between America and China अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन और बीजिंग के बीच हाल में बढ़ी कड़वाहट को खत्म करने या कम से कम करने की कवायद के तौर पर शनिवार को चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की।

Read more :  अमेरिका और चीन के बीच तनाव खत्म करने के लिए शीर्ष नेताओं ने की मुलाकात, हो सकता है बड़ा एलान!

end the tension between America and China ब्लिंकन और वांग यी इंडोनेशिया के बाली में बातचीत कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले वे 20 अमीर और बड़े विकासशील देशों के समूह के शीर्ष राजनयिकों की बैठक में शामिल हुए, जिसमें यूक्रेन में रूस के युद्ध और इसके असर से निपटने पर आम सहमति नहीं बन पायी।

Read more :  चित्रकोट जलप्रपात का सुंदर नजारा देख डांस करने लगीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग 

end the tension between America and China वांग और ब्लिंकन के शुल्क, व्यापार और मानवाधिकार से लेकर ताइवान तथा दक्षिण चीन सागर संबंधी विवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है। जब दोनों नेता बंद कमरे में बैठक के लिए जा रहे थे तब ब्लिंकन ने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन के बीच जटिल तथा परिणामी संबंधों की स्थिति में काफी मुद्दों पर बात करने की आवश्यकता है और मैं रचनात्मक एवं सार्थक बातचीत के लिए उत्साहित हूं।’’

Read more :  बजरंग दल ने हिंदुओं की मदद के लिए शुरू किए 35 हेल्पलाइन नंबर, मुसीबत में फंसे लोग यहां कर सकते हैं फोन

end the tension between America and China वहीं, वांग ने कहा, ‘‘दोनों देशों के लिए सामान्य बातचीत करना और यह सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम करना आवश्यक है कि यह रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा।’’ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ब्लिंकन और वांग के बीच वार्ता से कोई बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद नहीं है।

और भी है बड़ी खबरें…