उत्तरी लेबनान से हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य को पकड़ा गया : इजराइली सेना |

उत्तरी लेबनान से हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य को पकड़ा गया : इजराइली सेना

उत्तरी लेबनान से हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य को पकड़ा गया : इजराइली सेना

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 11:36 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 11:36 pm IST

बातरुन(लेबनान), दो नवंबर (एपी) इजराइल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्ला के एक शीर्ष सदस्य को पकड़ लिया है। इजराइली सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम बताए बिना बताया कि यह कार्रवाई उत्तरी लेबनान के बातरुन शहर में हुई।

इससे पहले शनिवार को लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इजराइल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ लिया है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के एक समूह अपने साथ ले गये थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पकड़े गये शीर्ष सदस्य को इजराइली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और वर्तमान में उससे पूछताछ की जा रही है।’’

एपी धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)