tokyo olympic: टोक्यो, जापान। बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है। लवलीना सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है।
tokyo olympic: लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात दी।
पहला राउंड बेहद करीब रहा था। दूसरे राउंड में लवलीना हावी रहीं। उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया। वह जीत के करीब हैं।
पढ़ें- ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की ऑटो-रिक्शा की चपेट में आने से मौत, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें
उन्होंने दोनों राउंड जीता है। लवलीना इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. उन्होंने पहला राउंड जीत लिया है. लवलीना ने 3-2 से ये राउंड जीता है.
खबर कजाखस्तान हवाई दुर्घटना दो
9 hours agoसूरीनाम में दो बार शासन करने वाले हत्या के दोषी…
11 hours agoसभी देशो के लोग हथियारों को शांत करें और विभाजन…
11 hours ago