tokyo olympic: लवलीना का जोरदार 'पंच'.. भारत का एक और मेडल पक्का, सेमीफाइनल में एंट्री

tokyo olympic: लवलीना का जोरदार ‘पंच’.. भारत का एक और मेडल पक्का, सेमीफाइनल में एंट्री

बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है।  लवलीना सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। tokyo olympic: Lovlina's strong 'punch'.. India's one more medal confirmed, entry into the semi-finals

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: July 30, 2021 9:31 am IST

tokyo olympic: टोक्यो, जापान। बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है।  लवलीना सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं। इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है।

पढ़ें- सदन में विपक्ष ने कहा ‘जय-वीरू’ की जोड़ी तो सीएम बघेल ने पूछा- पहले ये बताएं ‘कालिया और सांभा’ कौन है?

tokyo olympic: लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को मात दी।

पढ़ें- 15 अगस्त तक रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, कुछ ढील के साथ जारी रहेगा प्रतिबंध.. यहां के लिए आदेश 

पहला राउंड बेहद करीब रहा था। दूसरे राउंड में लवलीना हावी रहीं। उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया। वह जीत के करीब हैं।

पढ़ें- ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की ऑटो-रिक्शा की चपेट में आने से मौत, जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें

उन्होंने दोनों राउंड जीता है। लवलीना इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. उन्होंने पहला राउंड जीत लिया है. लवलीना ने 3-2 से ये राउंड जीता है.