Today Live Update 4 November: नारायणपुर। नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला नारायणपुर के कौशल नार का है। जहां नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को मौत के घाट उतार दिया है। हांलकि किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
रायपुर। पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। बस्तर को साधने के लिए चार नवंबर को प्रदेश में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी बीच शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह और बालाघाट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभा को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, अभी थोड़े ही देर में पीएम मोदी रतलाम पहुंचने वाले हैं।
MP Assembly Election 2023: PM Modi MP schedule: प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रतलाम में रैली को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे रतलाम के बंजली ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद दोपहर 3.45 बजे प्रधानमंत्री रतलाम से रवाना होंगे।
Kharge MP Visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज एमपी में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे। खरगे आज कटंगी और शहपुरा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे कटंगी जिला बालाघाट पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे कटंगी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12:00 बजे कटंगी से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:45 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में आगमन होगा। दोपहर 1:00 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:00 बजे शहपुरा से प्रस्थान करेंगे।
Amit Shah MP Visit: गृहमंत्री अमित शाह आज ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर चार जनसभाएं करेंगे। पहली जनसभा करैरा में दोपहर 12.30 बजे होगी, दोपहर बाद 2.55 बजे पिछौर में जनसभा करेंगे, यहां से श्योपुर पहुंचेंगे और शाम 4.05 बजे श्योपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह ग्वालियर लौटेंगे यहां ग्वालियर विधानसभा के इंटक मैदान पर सभी प्रत्याशियों के समर्थन में शाम 7.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
काठमांडू में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
45 mins agoगाजा में बरामद शव 23 वर्षीय बंधक हमजा का :…
2 hours agoजापान ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध
3 hours ago