OM Fahad Murder Case: बगदाद। इराक से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक टिकटॉकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ये टिकटॉकर वीडियो के लिए जेल भी जा चुकी थीं। दरअसल ये इराकी टिकटॉकर है, जिस पर हमलावरों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर बाइक पर काले कपड़े और हेलमेट पहनकर आया था। वह बाइक से उतरकर फहद की कार के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
जानकारी मुताबिक बगदाद के जोयौना जिले में हुए हत्याकांड की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। घटना की शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर बाइक पर काले कपड़े और हेलमेट पहनकर आया था। वह बाइक से उतरकर फहद की कार के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ईरान की लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार फहद इससे पहले अपने कुछ वीडियो को लेकर भी चर्चा में आई थीं, जब उनको एक वीडियो के लिए छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।
OM Fahad Murder Case: बताया जा रहा है कि उम फहद का असली नाम गुफरान सवादी है लेकिन वह सोशल मीडिया पर उम के नाम से ही लोकप्रिय थीं। वह पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले की रहने वाली थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई। फहद पॉप गानों पर डांस करते हुए टिकटॉक वीडियो बनाती थीं। इसे काफी लोग पसंद करते थे और उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो कंटेट में इराकी संगीत पर डांस के साथ-साथ शॉपिंग और फूड व्लॉग भी शामिल थे। उनके कई वीडियो दस लाख से भी ज्यादा बार देखे गए थे।
Iraqi social media star ‘Influencer’ Om Fahad has been assassinated by Iranian militias of the Hashd Al Shaabi (PMF) today in Baghdad (Iraq)
She didn’t engage in politics or similar but was often attacked by these factions for her ‚liberal lifestyle‘
Enraging: her social… pic.twitter.com/6nOGV5twZL
— ScharoMaroof (@ScharoMaroof) April 26, 2024
खबर रुस यूक्रेन दो
8 hours agoखबर रुस यू्क्रेन
8 hours ago