उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में तीन पुलिसकर्मी मारे गए |

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में तीन पुलिसकर्मी मारे गए

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में तीन पुलिसकर्मी मारे गए

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 07:44 PM IST, Published Date : October 14, 2024/7:44 pm IST

पेशावर, 14 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ भीषण झड़प में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया जिसके कारण भीषण झड़पें हुईं।

अधिकारी ने बताया कि झड़प में तीन पुलिसकर्मीयों की मौत हो गयी और तीन आतंकवादी मारे गए।

हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया।

टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इसमें कई हमलावर शामिल थे।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)