पाकिस्तान में पोलियो कर्मियों की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों की बम धमाके में मौत |

पाकिस्तान में पोलियो कर्मियों की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों की बम धमाके में मौत

पाकिस्तान में पोलियो कर्मियों की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों की बम धमाके में मौत

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 08:43 AM IST
,
Published Date: December 18, 2024 8:43 am IST

पेशावर, 18 दिसंबर (एपी) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मंगलवार को पोलियो कर्मियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को ले जा रहे एक वाहन के सड़क किनारे पड़े बम की चपेट में आने से तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी नासिर खान ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में हुई। वाहन सवार पुलिस अधिकारी अपने थाने की ओर लौट रहे थे।

अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे एक दिन पहले ही खैबर पख्तुनख्वा के कराक शहर में पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा एक कर्मचारी घायल हो गया था।

पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही इस साल का अंतिम राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया है और इस अभियान का मकसद साढे चार करोड़ बच्चों को पोलियो से बचाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पाकिस्तान और पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान ही ऐसे दो देश हैं जो पोलियो मुक्त नहीं हो पाए हैं।

पाकिस्तान में जनवरी से अब तक पोलियो के 63 मामले सामने आए हैं। यह पोलियो उन्मूलन अभियान 22 दिसंबर तक जारी रहेगा।

एपी खारी शोभना

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers