यरुशलम, सात जनवरी (एपी) इजराइल की सेना ने कब्जे वाले पश्चिमी तट पर रात भर और मंगलवार को कई हमले किए, जिसमें फलस्तीन के तीन नागरिकों की मौत हो गई।
इजराइली सेना ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी तट के गांव तमुन में कुछ फलस्तीनियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसके बाद किए गए हवाई हमले में फलस्तीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
उसने बताया कि निकटवर्ती गांव तालुजा में हुई मुठभेड़ में एक अन्य आतंकवादी मारा गया, हालांकि इसमें इजराइली सेना का एक जवान भी घायल हो गया।
सेना ने कहा कि उसने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 20 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
सेना ने बताया कि इससे एक दिन पहले पश्चिमी तट पर इजराइली नागरिकों को ले जा रही एक बस पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें दो महिलाओं और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।
एपी प्रीति अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के बीच तलाक को लेकर…
50 mins ago