पाकिस्तान में पोलियो के तीन नये मामले सामने आये |

पाकिस्तान में पोलियो के तीन नये मामले सामने आये

पाकिस्तान में पोलियो के तीन नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 03:31 PM IST, Published Date : November 25, 2024/3:31 pm IST

इस्लामाबाद, 25 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान एवं खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों से पोलियो वायरस के तीन नये मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल सामने आये संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। सोमवार को मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली।

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) के तीन मामलों की पुष्टि की है।

संक्रमित पाये गए बच्चों में आठ और 20 महीने की दो लड़कियां एवं पांच महीने का एक लड़का शामिल है।

प्रयोगशाला के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि नये मामले डेरा इस्माइल खान, झोब और जाफराबाद जिलों से सामने आए हैं। तीनों जिलों में इस साल पोलियो वायरस के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं।

भाषा अमित रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)