Three Indian students killed in road accident in Massachusetts

दो वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर, हादसे में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत

एक कार के एक अन्य वाहन से टकरा जाने के कारण भारत के तीन छात्रों की मौत हो गई Three Indian students killed in road accident

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: October 28, 2022 12:38 am IST

न्यूयॉर्क। accident in US : अमेरिका के पश्चिमी मैसाचुसेट्स में एक कार के एक अन्य वाहन से टकरा जाने के कारण भारत के तीन छात्रों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : राजद उम्मीदवारों के लिए नीतीश कुमार नहीं करेंगे ये काम, बिहार उपचुनाव से पहले महागठबंधन में तकरार!

बर्कशायर जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), पवनी गुल्लापल्ली (22) और साई नरसिम्हा पटमसेट्टी (22) की इस हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : ओमीक्रोन BA.2 स्वरूप अपने मूल और डेल्टा वेरिएंट से कम गंभीर: रिपोर्ट

accident in US :  मैसाचुसेट्स राज्य और स्थानीय पुलिस दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर के मामले की जांच कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि हादसे में पांच अन्य घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें :  मिथुन राशि वाले जातक आज जरूर करें ये उपाय, सभी समस्याओं से चुटकी में मिलेगी मुक्ति

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक कार दक्षिण दिशा की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। कार में सवार चार अन्य मनोज रेड्डी डोंडा (23), श्रीधर रेड्डी चिंताकुंटा (22), विजीत रेड्डी गुम्माला (23) और हिमा ईश्वर्या सिद्दीरेड्डी (22) को इलाज के लिए बर्कशायर मेडिकल सेंटर ले जाया गया। अन्य वाहन के चालक अरमांडो बॉतिस्ता-क्रूज (46) को इलाज के लिए फेयरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Money: आज ही लगा लीजिए ये के फूल, कभी नहीं होगी धन की कमी, घर में हमेशा बनी रहेगी समपन्नता

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers