विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में तीन पुस्तकों का विमोचन |

विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में तीन पुस्तकों का विमोचन

विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में तीन पुस्तकों का विमोचन

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 10:25 AM IST
,
Published Date: January 10, 2025 10:25 am IST

सिंगापुर, 10 जनवरी (भाषा) सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एनयूएस) में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में देश से संबंधित हिंदी की कहानियों और कविताओं वाली तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया।

हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।

भारतीय उच्चायोग, एनयूएस, सिंगापुर संगम हिंदी एसोसिएशन और भारतीय प्रकाशक वाणी प्रकाशन समूह (वीपीजी) द्वारा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सिंगापुर में भारत की उप उच्चायुक्त पूजा टिल्लू ने इन पुस्तकों का विमोचन किया। पुस्तकों का विमोचन हिंदी भाषा और दुनियाभर में इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।

एनयूएस में हिंदी और तमिल भाषा विभाग की प्रमुख डॉ संध्या सिंह ने कहा, ‘‘सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा लिखी गई कविताओं और कहानियों की दो पुस्तकें प्रकाशित करने के लिए पहली बार हमने भारत के एक प्रकाशक (वीपीजी) के साथ काम किया।’’

एनयूएस में गैर-भारतीय, एक भाषा और अपनी पढ़ाई के एक हिस्से के रूप में हिंदी सीख रहे हैं।

आयोजकों ने विश्व हिंदी दिवस के साथ प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया, जो भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान के सम्मान में हर साल नौ जनवरी को आयोजित किया जाता है।

डॉ. सिंह ने कहा, ‘‘इस वर्ष, हमने दोनों समारोह एक साथ आयोजित किए।’’

कार्यक्रम में उप उच्चायुक्त टिल्लू ने एनयूएस भाषा अध्ययन केंद्र में हिंदी सीखने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिए।

भाषा

खारी जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers