Three accused of gang rape of woman arrested, all three accused are

महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी है रेल कर्मी..

Three accused of gang rape of woman arrested, all three accused are railway workers : पाकिस्तान रेलवे पुलिस ने एक यात्री ट्रेन में युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में कथित संलिप्तता के लिये मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 5:15 pm IST

लाहौर : पाकिस्तान रेलवे पुलिस ने एक यात्री ट्रेन में युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में कथित संलिप्तता के लिये मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।घटना 27 मई को हुई जब 20 वर्षीय युवती जकरिया एक्सप्रेस ट्रेन में मुल्तान से कराची जा रही थी।

read more: UPSC Result 2021: पिता की मौत के बाद मां ने भैंस पालकर किया पोषण, शिक्षक ने दी फीस…, जानिए विशाल की कहानी

पाकिस्तान रेलवे के महानिरीक्षक फैसल शाहकार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, ”हमने पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से सभी तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों रेल कर्मी एक निजी कंपनी द्वारा तैनात किए गए थे। ”

read more: आईआईएफएल फाउंडेशन ने राजस्थान के एमपीयूएटी को शोध कार्यों के लिए कृषि ड्रोन दिया

शाहकार ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान जाहिद और जोहेब (टिकट जांचकर्ता) और आकिब (टिकट जांचकर्ताओं के प्रभारी) के रूप में हुई है शाहकार ने बताया कि रेल एक निजी कंपनी द्वारा संचालित की जा रही थी और सुरक्षा के लिए कर्मियों की तैनाती इसकी जिम्मेदारी थी, जिसे इसने (कंपनी ने) पूरा नहीं किया।

Read More: नेहरू-गांधी परिवार ने सिर्फ अपना खजाना भरा, खानदान ने अमेठी में दशकों तक राजनीतिक रोटी सेंकी: स्मृति ईरानी

 

 

 

 

 

 
Flowers