Thousands of employees will be laid off next week

ये कंपनी अगले हफ्ते हजारों कर्मचारियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता, इन डिपार्टमेंट्स के लोगों पर गिरेगी गाज

Thousands of employees will be laid off next week यह अपने ओवरहाल में $ 5.5 बिलियन बचाने की योजना बना रहा है।

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2023 / 07:27 PM IST
,
Published Date: April 23, 2023 7:27 pm IST

Thousands of employees will be laid off next week: ब्लूमबर्ग ने प्लानिंग से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा कि डिज्नी अपने एंटरटेनमेंट विभाग में लगभग 15% कर्मचारियों की कटौती करेगी। कटौती में टीवी, फिल्म, थीम पार्क और कॉरपोरेट टीमों पर हर उस क्षेत्र में कटौती शामिल होगी जहां डिज्नी संचालित होता है।

Read more: कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में भारी बर्फबारी, 30 अप्रैल तक नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल पुनर्गठन में बनाई गई यूनिट डिज्नी एंटरटेनमेंट भी प्रभावित होगी। कुछ वर्कर्स को आज यानी सोमवार 23 अप्रैल को नोटिस दिया जाएगा। फरवरी में, कंपनी ने घोषणा की कि वह लगभग 7,000 कर्मचारियों द्वारा अपने पेरोल को कम कर रही है। इस खबर का खुलासा इसकी अर्निंग रिपोर्ट में किया गया है। यह कदम कंपनी के अरबों को बचाने के उद्देश्य से प्रमुख पुनर्गठन का हिस्सा था और पहली तिमाही की आय कॉल के दौरान सीईओ बॉब इगर द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।

Read more: सरकारी स्कूल के मैदान में मिली 23 साल के युवक की लाश, हालत देख कांप उठी रूह 

कंपनी ने की छंटनी घोषणा

Thousands of employees will be laid off next week: डिज़नी ने तब कहा था कि यह अपने ओवरहाल में $ 5.5 बिलियन बचाने की योजना बना रहा है। परिचालन लागत में 1.5 बिलियन डॉलर की कटौती और नॉन स्पोर्ट्स कंटेंट में कटौती और नौकरी में 3 बिलियन डॉलर कटौती करेगा। डिज्नी कई प्रमुख मीडिया कंपनियों में से एक रही है, जिसने हाल के महीनों में वॉल स्ट्रीट और टेक दिग्गजों के कार्यों का पालन करते हुए छंटनी की घोषणा की है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers