This woman reached the hospital with stomach pain, the doctors said such

पेट दर्द लेकर अस्पताल पहुंची ये महिला, डॉक्टरों ने कही ऐसी बात, महिला बोली – मुझे नहीं हुआ कभी अहसास

This woman reached the hospital with stomach pain, the doctors said such a thing, the woman said - I never realized : सोशल मीडिया में ब्रिटेन की एक महिला छाई हुई है। सुर्खियां बटोरने की वजह महिला की प्रेग्नेंसी हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बच्चा पैदा होने के पहले तक महिला को इस बात का भान ही नहीं था कि वो प्रेग्नेट है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: May 25, 2022 5:01 pm IST

ब्रिटेन। सोशल मीडिया में ब्रिटेन की एक महिला छाई हुई है। सुर्खियां बटोरने की वजह महिला की प्रेग्नेंसी हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बच्चा पैदा होने के पहले तक महिला को इस बात का भान ही नहीं था कि वो प्रेग्नेट है। लेकिन जब उसे पेट दर्द की शिकायत के बाद पोर्ट मैकक्वैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब उसे डॉक्टरों ने बताया कि वह मामूली पेट दर्द से नहीं बल्कि लेबर पेन से जूझ रही हैं। यह सुनते ही महिला के होश उड़ गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : विधानसभा में ‘भिड़े’ अखिलेश यादव और केशव प्रसाद, बाप तक पहुंच गई तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बहस, देखें वीडियो 

महिला ने डॉक्टरों से बातचीत करते हुए बताया कि बच्चा गर्भ में हमेशा पीठ के बल रहा हो और प्लेसेंटा उसके आगे रहा हो जिसके कारण मुझे अपने गर्भवती होने का पता नहीं चल पाया। गर्भ में वो आम बच्चे की तरह किसी भी प्रकार का कोई हलचल नहीं करता था, जिसके कारण मुझे इस बात का अहसास नहीं हुआ कि मैं गर्भवती हूं। मैं इस दौरान अपने पुराने कपड़े ही पहने रहती थी। ना ही दूसरी महिला की तरह ना मेरा वजन बढ़ा और ना ही मेरे फिगर में कोई बदलाव हुआ।

Read More : कल से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव, जान लीजिए वरना फंस जाएंगे मुश्किल में