ब्रिटेन। सोशल मीडिया में ब्रिटेन की एक महिला छाई हुई है। सुर्खियां बटोरने की वजह महिला की प्रेग्नेंसी हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बच्चा पैदा होने के पहले तक महिला को इस बात का भान ही नहीं था कि वो प्रेग्नेट है। लेकिन जब उसे पेट दर्द की शिकायत के बाद पोर्ट मैकक्वैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब उसे डॉक्टरों ने बताया कि वह मामूली पेट दर्द से नहीं बल्कि लेबर पेन से जूझ रही हैं। यह सुनते ही महिला के होश उड़ गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
महिला ने डॉक्टरों से बातचीत करते हुए बताया कि बच्चा गर्भ में हमेशा पीठ के बल रहा हो और प्लेसेंटा उसके आगे रहा हो जिसके कारण मुझे अपने गर्भवती होने का पता नहीं चल पाया। गर्भ में वो आम बच्चे की तरह किसी भी प्रकार का कोई हलचल नहीं करता था, जिसके कारण मुझे इस बात का अहसास नहीं हुआ कि मैं गर्भवती हूं। मैं इस दौरान अपने पुराने कपड़े ही पहने रहती थी। ना ही दूसरी महिला की तरह ना मेरा वजन बढ़ा और ना ही मेरे फिगर में कोई बदलाव हुआ।
Read More : कल से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव, जान लीजिए वरना फंस जाएंगे मुश्किल में
खबर कजाखस्तान हवाई दुर्घटना दो
1 hour agoसूरीनाम में दो बार शासन करने वाले हत्या के दोषी…
3 hours agoसभी देशो के लोग हथियारों को शांत करें और विभाजन…
4 hours ago