Rupert Murdoch will marry for the fifth time at the age of 92

92 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी करेंगे ये दिग्गज, बोले – मैं प्यार से डरता था लेकिन…

92 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी करेंगे ये दिग्गज : Rupert Murdoch will marry for the fifth time at the age of 92

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2023 / 11:19 PM IST
,
Published Date: March 20, 2023 11:06 pm IST

न्यूयॉर्क  । Rupert Murdoch will marry for the fifth time at the age of 92  मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने सोमवार को घोषणा की कि वह 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने वाले हैं। अरबपति कारोबारी ने 66 वर्षीय पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ से अपनी सगाई की घोषणा की। वे सितंबर में कैलिफोर्निया में अपने बागान में एक कार्यक्रम में मिले थे। मर्डोक ने कहा कि उन्होंने ‘‘सेंट पैट्रिक्स डे’’ पर स्मिथ को ‘प्रपोज’ किया था।

यह भी पढ़े :  बाथरूम में नहाते हुए सोफिया अंसारी की तस्वीरें हुई वायरल, अपने भीगे बदन पर सिर्फ टॉवल लपेटे नजर आई एक्ट्रेस

Rupert Murdoch will marry for the fifth time at the age of 92 मर्डोक ने अपने प्रकाशन संस्थानों में से एक ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया, ‘‘मैं अब प्यार से डरता था लेकिन मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा। यह बेहतर होगा। मैं खुश हूं।’’ वह पिछले साल चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे। उनकी शादी गर्मियों में होगी। मर्डोक ने पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीनी मूल की उद्यमी वेंडी डेंग से शादी की थी।

यह भी पढ़े : आरक्षण पर नया रण, नए राज्यपाल, नया दांव

 
Flowers