22 trains canceled again
नई दिल्ली। Veteran Cricketer Hospitalized : खेल जगत से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। एशिया के ब्रैडमैन कहे जाने वाले पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जहीर अब्बास की लगातार तबीयत खराब हो रही है। जिसे लेकर डॅक्टरों ने चिंता जताई है। जानकारी के अनुसार उन्हें लंदन में एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के अनुसार 74 वर्षीय अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: एक बार फिर विवादों में घिरा MPPSC, अब महात्मा गांधी को लेकर पूछा विवादित सवाल
Veteran Cricketer Hospitalized : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब्बास दुबई से लंदन की यात्रा के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। उन्होंने किडनी में दर्द की शिकायत की थी और लंदन पहुंचने के बाद उन्हें निमोनिया हो गया था। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘अभी वह डायलिसिस पर हैं और चिकित्सकों ने उन्हें लोगों से नहीं मिलने की सलाह दी है।’
यह भी पढ़ें: Mp urban election 2022: बागियों ने बीजेपी-कांग्रेस को कराया शीर्षासन, मान-मनौव्वल में जुटे नेता
अब्बास अपने जमाने में कलात्मक बल्लेबाज के लिए खेल जगत में मशहूर थे। उन्होंने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपनी पीढ़ी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अब्बास ने 72 टेस्ट मैचों में 5062 रन और 62 वनडे में 2572 रन बनाए। मैच रेफरी की भूमिका भी निभाई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 459 मैचों में 34843 रन बनाए, जिसमें 108 शतक और 158 अर्धशतक शामिल हैं।