फिलीपींस। भूकंप के दो बड़े झटकों ने फिलीपींस को हिला कर रख दिया। बाटनेस द्वीप समूह में दो भूकंप के झटकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि बारह लोग घायल हो गए। पहल झटका इटबायट शहर के करीब 12 किमी उत्तर पूर्व में आया था। वहीं दूसरा झटका स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई।
पढ़ें –देखते ही देखते धराशाई हो गया दो मंजिला मकान, फटी रह गईं सबकी आंखें..
बाटनेस के गवर्नर मारिलो केको के मुताबिक 5.4 तीव्रता के पहले भूकंप में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। इस भूकंप में एक चर्च और कई घर ढह गए। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वालामुखी और सीस्मोलॉजी (फिवोलक्स) ने कहा कि दूसरा भूकंप इटबायट से उत्तर-पश्चिम में लगभग 19 किमी की दूरी पर 43 किमी की गहराई पर है।
पढ़ें- स्कूल की दो टीचर 9 साल से लापता, फिर भी लग रही हाजिरी, निकल रही तनख…
फिवोलकस के निदेशक रेनाटो सॉलिडम ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि इस तरह की तीव्रता के भूकंप से घरों और बुनियादी ढांचे को मामूली नुकसान हो सकता है।
पढ़ें- रात में चेकिंग पर निकले एसपी, ड्यूटी से नदारद रहने वाले 7 पुलिसकर्म…
8वीं के छात्र से 11 के स्टूडेंट ने किया दुष्कर्म
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/F7JY0zEmMbA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>