world’s third most expensive cat: दिल्ली : अक्सर देखा जाता है कि लोगों को अपने पालतू पेट से इतना ज्यादा प्यार होता है। अधिकतर लोग अपने पालतू पेट को एक फॅमिली मेंबर की तरह की ट्रीट करते है। उनके खाने पिने रहने का एक बच्चे की तरह ध्यान रखते है। लेकिन क्या अपने कभी सुना है किसी बिल्ली की कीमत 800 करोड़ रुपए है। आपको शायद ये कोई मज़ाक लग रहा होगा लेकिन ये बिलकुल सच है। हॉलीवुड पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की बिल्ली की ब्रांड वैल्यू करीबन 800 करोड़ रुपए है। जो कि दुनिया के कई अमीर लोगों के संपत्ति से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़े ;करीना से शादी के बाद भी बाथरूम में ये काम करते हैं सैफ अली खान, जानिए कब से लगी ऐसी आदत
View this post on Instagram
ओलिविया दुनिया के सबसे धनी पालतू जानवरों की सूची में शामिल
world’s third most expensive cat: ग्रैमी अवॉर्ड सिंगर टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे सफल महिलाओं में शामिल हैं। उनकी तरह अब उनकी बिल्ली ओलिविया बेन्सन (एक स्कॉटिश फोल्ड फेलाइन) दुनिया भर के सबसे धनी पालतू जानवरों में से एक बन गई है। AllAboutCats.com के अनुसार, ओलिविया फिलहाल दुनिया के सबसे धनी पालतू जानवरों की सूची में तीसरे स्थान पर है। ये पालतू बिल्ली, टेलर के साथ कई एड और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी है।
यह भी पढ़े : यूपी में आखिर ऐसा क्या हुआ की एक ही शहर में 24 घंटे के भीतर हो गई 25 मौतें
View this post on Instagram
ओलिविया की कूल वैल्यू 100 मिलियन डॉलर
world’s third most expensive cat: इस बिल्ली की अपनी मर्चेंडाइज लाइन है। ऑल अबाउट कैट्स ने ‘द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट’ जारी की है इसमें टेलर स्विफ्ट की इस बिल्ली को तीसरी पोजिशन मिली है। पहले नंबर पर गुंतर IV नाम का डॉग है जिसकी कुल वैल्यू 4100 करोड़ है जबकि सेकेंड पोजिशन पर नाला नाम की बिल्ली है जिसकी कुल वैल्यू 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 826 करोड़ है। ओलिविया के अलावा टेलर के पास दो और बिल्लियां ‘मेरेडिथ ग्रे’ और ‘बेंजामिन बटन’ भी है।
PM Modi Returns India: दो दिवसीय कुवैत दौरे से भारत…
13 hours agoDinga Dinga Virus: मरीजों को नाचने पर मजबूर कर रही…
14 hours agoPM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
17 hours ago