वाशिंगटन, 30 नवंबर (भाषा) दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा करीब 12 लाख लोगों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि पूर्ण टीकाकरण कराने वालों में कोरोना वायरस संक्रमण बिरले होता है लेकिन अगर व्यक्ति की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो तो उनमें यह संक्रमण बहु आम और गंभीर होता है।
‘जर्नल ऑफ मेडिकल इकोनॉमिक्स’ में प्रकाशित अनुसंधान के अनुसार, अमेरिका में टीकाकरण करा चुके 1,277,747 लोगों में से महज 0.08 प्रतिशत 10 दिसंबर, 2020 से आठ जुलाई, 2021 के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
हालांकि, अध्ययन में शामिल किए गए लोगों में से महज 18 फीसदी ऐसे थे जिनकी रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर थी, लेकिन संक्रमित होने वालों में 38 प्रतिशत से ज्यादा संख्या ऐसे लोगों की थी। अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से करीब 60 फीसदी कमजोर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले थे और मरने वाले सभी लोग ऐसे ही थे। टीकाकरण के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की बात करें तो सामान्य लोगों के मुकाबले कमजोर रोग प्रतिरक्षा वालों की संख्या तीन गुनी है।
PM Modi Returns India: दो दिवसीय कुवैत दौरे से भारत…
12 hours agoDinga Dinga Virus: मरीजों को नाचने पर मजबूर कर रही…
13 hours agoPM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
16 hours ago