The top of the TV actress was torn at the railway station, the youths molested.. also made the video

रेलवे स्टेशन पर टीवी एक्ट्रेस का टॉप फाड़ा, युवकों ने की छेड़छाड़.. वीडियो भी बनाया

The top of the TV actress was torn at the railway station, the youths molested.. also made the video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: December 3, 2021 9:56 am IST

लंदन, ब्रिटेन। 21 वर्षीय टीवी स्टार लोटी लायन रीडिंग ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए फोन पर बात कर रही थीं। तभी कुछ युवक उनके पास पहुंचे और इससे पहले कि वो कुछ समझ पातीं एक व्यक्ति ने उनका टॉप पकड़कर खींच दिया। इसके बाद सभी हंसते हुए उनका वीडियो बनाने लगे।

पढ़ें- भारत में भी ओमिक्रॉन के 2 मामले.. संपर्क में आने वाले 5 लोग भी हो गए संक्रमित

टीवी स्टार के साथ यह खौफनाक वारदात इसी साल 24 मार्च रात 10 बजे के आसपास हुई थी। उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर अब इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

पढ़ें- चक्रवाती तूफान जवाद इन राज्यों में मचा सकता है तबाही, पीएम मोदी ने अफसरों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश

अचानक हुई इस घटना से लायन बुरी तरह डर गईं। उन्होंने कहा, ‘वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से भाग गए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, तभी ट्रेन आई और मैं उसमें सवार हो गई। ट्रेन में काफी भीड़ थी, मुझे लगा कि अब मैं सुरक्षित हूं, लेकिन ऐसा नहीं था। कुछ देर बाद जब मैंने गर्दन घुमाकर पीछे देखा तो वो युवक वहीं मौजूद थे’।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ लौटे 51 और नए विदेश यात्री, बीते 6 दिनों में अब तक 5 विदेशी सहित 217 लोग लौटे

लोटी लायन के मुताबिक, ट्रेन में भीड़ होने के बावजूद उन युवाओं के हौसले बुलंद थे। उनमें से एक फिर मेरे पास आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जबकि उसके बाकी साथी अपने मोबाइल में मेरी बेबसी को रिकॉर्ड करते रहे। इसके बाद वो वहां से भाग निकले। रेलवे कंडक्टर को जब इस घटना का पता चला तो वो तुरंत मेरे पास आये और मुझे फर्स्ट क्लास में शिफ्ट किया गया।

पढ़ें- Sarkari Naukri, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स के लिए 2300 से ज्यादा नौकरियां, जल्द करें आवेदन

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers