Murder over emoji reaction

फेसबुक इमोजी ने ली जान, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Murder over emoji reaction फेसबुक पोस्ट के रिएक्शन में ऐसी इमोजी बना दी, चिढ़ गया युवक...पार्क में बुलाकर कर दिया मर्डर

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2023 / 04:19 PM IST
,
Published Date: May 7, 2023 4:19 pm IST

Murder over emoji reaction: आज कल लोगों की लाइफ में फेसबुक पोस्ट का काफी महत्व है। लेकिन हद तो तब हो गई जब फेसबुक पोस्ट पर इमोजी रिएक्ट करना एक युवक की जान पर भारी पड़ गया। बता दें फेसबुक पोस्ट के लिए दो बंदे इस तरह भिड़ जाएं कि बात मर्डर तक पहुंच जाए तो यह बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला होगा। एक ऐसी ही घटना सामने आई है जब हाल ही में एक शख्स ने एक दूसरे शख्स की पोस्ट पर एक इमोजी बना दी और इसी के चलते उसका मर्डर हो गया।

Murder over emoji reaction: दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अमेरिका के मिसौरी की है। यहां एक शख्स ने कुछ फेसबुक पर लिखा था, इसके बाद दूसरे शख्स ने इस पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी बना दी। इस इमोजी से दूसरा शख्स काफी चिढ़ गया और उसने इमोजी बनाने वाले शख्स से बातचीत शुरू की। यह बातचीत गहमागहमी में तब्दील हो गई।

Murder over emoji reaction: देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे को धमकी दे डाली और किसी पार्क में मिलने के लिए कहा। दोनों समय पर वहां उस पार्क में पहुंच भी गए। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि पोस्ट करने वाले शख्स ने इमोजी बनाने वाले शख्स को गोली मार दी और उसकी वहीं मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस पहुंची तब जांच शुरू हुई। आरोप के साथ एक और शख्स वहां पहुंचा हुआ था।

Murder over emoji reaction: पुलिस ने बताया कि इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि उसकी इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने हंसते हुए इमोजी के साथ फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। यह फेसबुक पोस्ट आरोपी ने लिखी थी। उसे इमोजी वाली प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई और उसने अपना गुस्सा निकाल दिया। फिलहाल इस मामले में और भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, सरकार ने DA बढ़ाने से किया इंकार, जानें वजह

ये भी पढ़ें- “बजरंग-विनेश का खेल हो चुका है खत्म…” पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बृजभूषण का बड़ा बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें