The parents were shocked to see the nude picture of the daughter in the cover of the magazine.. Secretly became a porn star.

मैगजीन के कवर में बेटी की न्यूड तस्वीर देख चौंके मां-बाप.. चुपके से बन गई थी पोर्न स्टार.. 19 की उम्र में ज्वॉइन की थी पोर्न इंडस्ट्री

The parents were shocked to see the nude picture of the daughter in the cover of the magazine.. Secretly became a porn star.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: October 23, 2021 3:49 pm IST

टेक्सास। एक मां को उस गहरा वक्त धक्का लगा जब उसने मैगजीन के फ्रंट कवर पर पहली बार अपनी बेटी की न्यूड तस्वीर देखी। उसे उस वक्त पता चला कि उसकी बेटी पोर्न स्टार है।

पढ़ें- WhatsApp में आ गया नया फीचर, पेमेंट और प्यार दोनों एक साथ.. जानिए इस दिलचस्प फीचर्स के बारे में

अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली ये मॉडल और पोर्न स्टार उस वक्त सिर्फ 19 साल की थी, जब वह अपने घर और परिवार से बाहर निकली और एडल्स फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

पढ़ें- उत्तराखंड में ट्रैकिंग पर गए 17 में से 11 ट्रैकर्स के शव मिले.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एडिसन ने कहा, मैंने सिर्फ 9 साल की उम्र में एक टीनएज लड़की के रूप में विद्रोह कर दिया था क्योंकि दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए बाहर जाना चाहती थी. मॉडल ने बताया कि पोर्न फिल्में बनाना शुरू करने से पहले उसने केवल एक लड़के के साथ संबंध बनाया था और उस दौरान थोड़ा भी नर्वस नहीं थी, क्योंकि वो संबंध बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी।

पढ़ें- अब ‘अयोध्या कैंट’ कहलाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन, बदला गया नाम, यूपी सरकार का फैसला

एक ईसाई मॉडल ने बताया कि उसकी मां को उसके सीक्रेट पोर्न करियर की जानकारी एक मैगजीन के फ्रंट कवर पर न्यूड तस्वीर देखकर मिली। इस पोर्न स्टार का नाम एडिसन सिन्स है। मॉडल ने बताया कि जैसे ही उसके समुदाय को उसके इस काम के बारे में पता चला उसे धार्मिक समुदाय से बाहर निकाल दिया गया।

पढ़ें- दिवाली के बाद लगेगा साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण, किन पर पड़ेगा असर, सूतककाल और ग्रहण का समय.. जानिए 

मॉडल ने बताया कि वह कुछ महीनों के लिए अपने इस काम को परिवार से गुप्त रखने में कामयाब रही, हालांकि यह सब तब बदल गया जब उसकी मां ने एक पत्रिका देखी, जिसमें सामने के कवर पर उसकी पूरी न्यूड तस्वीर थी।

पढ़ें- पुलिस टीम पर फायरिंग, 25 पुलिसकर्मी घायल, एक ग्रामीण की मौत की खबर, चुनाव प्रचार रोकने पहुंची थी टीम

एडिसन ने प्रेस को बताया, “मैं अभी-अभी अपना पहला मैगज़ीन कवर लेकर आयी थी और इतना उत्साहित थी कि मैंने गलती से अपने माता-पिता का बता दे दिया ताकि वे मुझे एक कॉपी भेज सकें.”

 

 

 

 

 

 

 

 
Flowers