नई दिल्ली । दुनिया के महान फुटबॉलर पेले की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वे साओ पाउलो अस्पताल जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है। उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसका सीधे तौर पर उनके हार्ट और किडनी में बुरा असर पड़ रहा है।
पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नेसिमेंटो पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे हैं और सितंबर 2021 में उनकी आंत के ट्यूमर को हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल या उनके परिवार में से किसी ने यह जानकारी नहीं दी कि क्या इससे उनके अन्य अंग भी प्रभावित हुए हैं या नहीं।
पेले को देखने के लिए उनके प्रशंसक और करीबी दोस्त अस्पताल पहुंचे है। पेले ने अस्पताल में ही क्रिसमस मनाया।उनके बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टा में परिवार की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कृतज्ञता, प्यार, परिवार का साथ…यही क्रिसमस का सार है। क्रिसमस पर आपके द्वारा भेजे गए इतने सारे प्यार के लिए धन्यवाद…आभार और प्रेम। इस मजेदार और अद्भुत जीवन में मैं उनके (पेले) बिना कुछ भी नहीं होती। आज और हमेशा, मैरी क्रिसमस।’
खबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा
1 hour agoलिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं…
2 hours agoखबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा अधिकारी
2 hours ago