बैंकाक, पांच नवंबर (एपी) म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख मंगलवार को कई क्षेत्रीय बैठकों के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोगी देश चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए।
फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार से उनकी सेना द्वारा सत्ता छीन लिए जाने के बाद पहली बार वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग पड़ोसी देश की यात्रा पर गए हैं।
सरकारी एमआरटीवी टेलीविजन ने बताया कि मिन आंग ह्लाइंग अपनी यात्रा शुरू करने के लिए मंगलवार को सुबह राजधानी नेपीता से विमान से रवाना हुए।
वह बुधवार और बृहस्पतिवार को कुल तीन शिखर सम्मेलनों… ‘ग्रेटर मेकांग’ उपक्षेत्र, अयेयावाडी-चाओ फ्राया-मेकांग आर्थिक सहयोग रणनीति और कंबोडिया-लाओस-म्यांमा-वियतनाम सहयोग में भाग लेने के लिए चीन के कुनमिंग शहर का दौरा करेंगे। चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग म्यांमा की सीमा से लगभग 400 किलोमीटर दूर है।
खबर में कहा गया है कि वह ‘‘चीनी सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों की सरकारों और लोगों के बीच सद्भावना, आर्थिक तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।’’
चीन और रूस म्यांमा की सेना को हथियारों की आपूर्ति करते है। बीजिंग म्यांमा का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है और उसने म्यांमा की खदानों, तेल तथा गैस पाइपलाइनों एवं अन्य बुनियादी ढांचे में अरबों डॉलर का निवेश किया है।
म्यांमा के लोकतंत्र समर्थक विपक्ष ने चीन द्वारा मिन आंग ह्लाइंग की यात्रा का स्वागत करने पर चिंता व्यक्त की है।
विपक्षी राष्ट्रीय एकता सरकार के प्रवक्ता क्याव जॉ ने यात्रा की आधिकारिक घोषणा से पहले फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि वह मिन आंग ह्लाइंग को चीन के निमंत्रण से बहुत चिंतित हैं और उन्होंने चीनी सरकार से अपने इस कार्य की समीक्षा करने का आग्रह किया।
एपी यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)