गार्डियन के सहयोगी अखबार द ऑब्जर्वर को टॉर्टोइस मीडिया को बेचे जाने की पुष्टि |

गार्डियन के सहयोगी अखबार द ऑब्जर्वर को टॉर्टोइस मीडिया को बेचे जाने की पुष्टि

गार्डियन के सहयोगी अखबार द ऑब्जर्वर को टॉर्टोइस मीडिया को बेचे जाने की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 5:23 pm IST

लंदन, 18 दिसंबर (भाषा)ब्रिटेन के गार्डियन अखबार के मालिक ने पुष्टि की है कि उसने दुनिया के सबसे पुराने रविवारी अखबार ‘ऑब्जर्वर’ को टॉर्टोइज मीडिया को बेच दिया है। हालांकि, उन्होंने अखबार को बेचे जाने संबंधी सौदे का ब्यौरा नहीं दिया।

गार्डियन मीडिया समूह का स्वामित्व रखने वाले स्कॉट ट्रस्ट ने बुधवार को एक बयान में कहा कि टॉर्टोइज मीडिया नकदी और शेयरों के संयोजन के माध्यम से ऑब्जर्वर को खरीद रहा है।

ऑब्जर्वर की स्थापना 1791 में हुई थी और यह 1993 में गार्डियन मीडिया समूह का हिस्सा बना था। इस अखबार को ब्रिटेन के मीडिया परिदृश्य में उदार मूल्यों का पैरोकार माना जाता है।

टॉर्टोइस की स्थापना 2019 में लंदन टाइम्स के पूर्व संपादक और बीबीसी में समाचार निदेशक जेम्स हार्डिंग और लंदन में पूर्व अमेरिकी राजदूत मैथ्यू बारज़ुन ने की थी।

एपी धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers