नई दिल्ली । एक नामी स्कूल की महिला टीचर पर अपने ही स्कूल के छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। 29 साल की महिला टीचर 16 साल के छात्र को अक्सर अपने घर बुलाती थी और शारीरिक संबध बनाती थी। मामला सामने आने के बाद छात्र के परिजनों ने टीचर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और टीचर की स्कूल से छुट्टी हो चुकी है। आरोपी टीचर शिक्षक होने के साथ-साथ बॉलीबॉब की कोच भी रही हैं।
पढ़ें- वरिष्ठ IAS अफसर, DPIIT सेक्रेटरी गुरुप्रसाद महापात्…
आरोपी और पीड़िता दोनों ने इस बात को कंफर्म किया कि जब 6 जून को पुलिस ने उन्हें पकड़ा था तो तब वे शारीरिक संबंध बना रहे थे। पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपी शिक्षक उसके निजी अंगों को छूती थी और फिर शारीरिक संबंध बनाती थी।
पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बड़ी घोषण…
मामला इंग्लैंड का है जहां के हेर्मेंटाउन मिडिल स्कूल की विज्ञान की टीचर मैडेलिन श्मल्त्ज़ (29 साल) पर कथित तौर पर 16 वर्षीय हाई स्कूल के एक छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है।
पढ़ें- मारुति स्विफ्ट को बना डाला लेंबोर्गिनी, स्पोर्ट्स कार चलाने का था स.
इसके बाद उनके खिलाफ आपराधिक यौन आचरण मामला दर्ज किया गया है। आरोप के मुताबिक मैडेलिन ने अपने सगिनॉव, मिनेसोटा घर में पीड़ित छात्र को 2019 में बुलाना शुरू किया और इस दौरान वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाते रहीं। पीड़ित दो साल पहले ही श्मल्त्ज़ का छात्र था।
फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने के लिए भारतीय…
3 hours agoउत्तर नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप
4 hours ago