कोरोना को मात देने वाले ब्रिटेन के पीएम की आपबीती, बोले- डॉक्टर्स ने पूरी कर ली थी मौत की खबर देने की तैयारी | The British PM's objection to Corona, said - doctors had completed preparations to report the death

कोरोना को मात देने वाले ब्रिटेन के पीएम की आपबीती, बोले- डॉक्टर्स ने पूरी कर ली थी मौत की खबर देने की तैयारी

कोरोना को मात देने वाले ब्रिटेन के पीएम की आपबीती, बोले- डॉक्टर्स ने पूरी कर ली थी मौत की खबर देने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 3, 2020/9:31 am IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुलासा किया है कि इलाज के दौरान उनके डॉक्टरों ने मौत के ऐलान के लिए तैयारी कर ली गई थी। जॉनसन ने कहा कि उन्हें जिंदा रखने के लिए कई लीटर ऑक्सीजन दिया गया। 

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में कर्नल सहित 5 जवान शहीद, 2 दहशत…

जॉनसन के मुताबिक उनके वो लाइफ का सबसे कठिन दौर था। उनकी स्थिति काफी अच्छी नहीं थी और ये पता था कि आकस्मिक घटना को लेकर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। जॉनसन ने हॉस्पिटल में इलाज का जिक्र करते हुए कहा कि मॉनिटर पर दिखने वाला इंडिकेटर लगातार गलत दिशा में जा रहा था। इस दौरान उन्हें अहसास हो गया था कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है।

पढ़ें- कोरोना पर चीन ने वीडियो जारी कर अमेरिका को चिढ़ाया, दुनियाभर से आ र…

बता दें जॉनसन का इलाज लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में किया गया था। इलाज के दौरान जॉनसन लगातार खुद से सवाल पूछ रहे थे कि वे कैसे इस स्थिति से बाहर निकलेंगे? उन्होंने कहा कि ये मानना मुश्किल हो रहा था कि कैसे कुछ ही दिन में तबीयत इतनी अधिक खराब हो गई। मुझे याद है कि मैं फ्रस्ट्रेटेड था। मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं बेहतर क्यों नहीं हो रहा हूं।

पढ़ें- किम जोंग ने तोड़ा सस्पेंस, 3 हफ्तों बाद दुनिया के सामने आए

जॉनसन के लिए अच्छी बात ये रही है कि ठीक होने के कुछ ही दिन बाद उनकी मंगेतर कैरी सिमंडस ने बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपने बेटे का नाम (निकोलस) उन डॉक्टरों के नाम पर रखने का फैसला किया है जिन्होंने उनकी जान बचाई।