Thailand PM Prayuth Chan-ocha retires from politics

इस देश के PM ने राजनीति से लिया संन्यास, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

Thailand PM Prayuth Chan-ocha retires from politics: प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 12:12 AM IST
,
Published Date: July 11, 2023 8:33 pm IST

Thailand PM Prayuth Chan-ocha retires from politics : बैंकॉक। थाईलैंड में 2014 के सैन्य तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा करने के बाद लगभग नौ साल तक प्रधानमंत्री रहे प्रयुथ चान-ओचा ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं। उन्होंने इस साल प्रधानमंत्री पद के लिये मई में हुए चुनाव में जिस दल से दावेदारी ठोकी थी वह पांचवें स्थान पर रहा। उसे 500 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सिर्फ 36 सीटें मिलीं थी। चुनाव में करारी शिकस्त के बाद प्रयुथ चान-ओचा की यह घोषणा सामने आई है।

read more : बुधवार को इन राशियों पर बरसेगी गणेशजी की कृपा, जातकों के बन जाएंगे बिगड़े काम, होगी अपार धन की प्राप्ति 

Thailand PM Prayuth Chan-ocha retires from politics : पूर्व सैन्य कमांडर 69 वर्षीय प्रयुथ ने ‘रुम थाई सांग चार्ट’ या ‘यूनाइटेड थाई नेशन पार्टी’ के फेसबुक पेज पर यह घोषणा की। वह प्रधानमंत्री पद के लिये पार्टी की तरफ से नामित थे। प्रयुथ ने लिखा, “मैं यूनाइटेड थाई नेशन के सदस्य के रूप में इस्तीफा देकर राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करना चाहूंगा।” उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैं पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और सदस्यों से कहना चाहूंगा कि वे संस्थाओं, राष्ट्र, धर्म और राजशाही की रक्षा के साथ ही थाई लोगों का ध्यान रखने के लिये एक मजबूत इकाई के तौर पर अपनी राजनीतिक गतिविधियां जारी रखें।”

read more : ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन बने पिता, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म 

संसद के बृहस्पतिवार को नया प्रधानमंत्री चुनने की उम्मीद है। प्रगतिशील मूव फारवर्ड पार्टी ने निचले सदन में आठ दलों के गठबंधन से 312 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है। उसे प्रतिनिधि सभा और गैर निर्वाचित 250 सदस्यीय सीनेट को मिलाकर कुल कम से कम 376 मत हासिल करने होंगे। रूढ़िवादी सीनेट के साथ राजनीतिक मतभेदों के कारण, यह अनिश्चित है कि पार्टी के नेता, पिटा लिमजारोएनराट को अनुमोदन मिल सकता है या नहीं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers