Texas Road Accident Indian Family: ट्रक से टक्कर के बाद वैन के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, मची चीख पुकार | 6 NRI Dies in Texas Road Accident

Texas Road Accident Indian Family: ट्रक से टक्कर के बाद वैन के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, मची चीख पुकार

Texas Road Accident Indian Family: ट्रक से टक्कर के बाद वैन के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, मची चीख पुकार

Edited By :   Modified Date:  December 28, 2023 / 01:20 PM IST, Published Date : December 28, 2023/1:02 pm IST

ह्यूस्टन:  Texas Road Accident Indian Family अमेरिका के टेक्सास में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित भारतीय मूल के एक परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी’ (डीपीएस) ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब जॉनसन काउंटी के पास एक वैन और एक ट्रक आमने-सामने से टकरा गए।

Read More: Modi Ki Guarantee: एक और ‘मोदी की गारंटी’ हुई पूरी.. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस कप्तानों को जारी की सूचना, बढ़ गया पुलिस का पावर

Texas Road Accident Indian Family अधिकारी ने बताया कि वैन में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर के एक ही परिवार के सात लोग सवार थे और उनमें केवल लोकेश पोटाबाथुला (43) नामक व्यक्ति की जान बची। वह गंभीर रूप से घायल है। डीपीएस ने बुधवार को वैन चालक की पहचान इरविंग के रुशिल बैरी (28) के रूप में की। उन्होंने अन्य मृतकों की पहचान लोकेश की पत्नी नवीना पोटाबाथुला (36) उनके बच्चे कार्तिक पोटाबाथुला (10) और निशिधा पोटाबाथुला (9) और माता-पिता नागेश्वरराव पोन्नाडा (64), सीतामहालक्ष्मी पोन्नाडा (60) के रूप में की।

Read More: CG 10th-12 Board Exam Time Table: 1 मार्च से शुरू होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की समय सारणी

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति भारत से अपनी बेटी नवीना और नाती-नातिन कार्तिक और निशिधा से मिलने आए थे। भारतीय मिशन के मुताबिक, दंपत्ति एल1 वीजा पर टीसीएस के लिए काम कर रहा था तथा हादसे में मारे गए लोग मुम्मीदीवरम के विधायक पी. वेंकट सतीश कुमार के रिश्तेदार थे। डीपीएस जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक काउंटी रोड 1119 के पास राजमार्ग 67 पर दक्षिण की ओर जा रहा था, जबकि वैन उसी क्षेत्र में उत्तर की ओर जा रही थी। तभी ट्रक उत्तर की ओर जाने वाली लेन में प्रवेश कर गया और मिनीवैन उससे टकरा गई।

Read More: Kanker Theft News: शराब दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए 11 लाख रुपए, जांच के दौरान सामने आई कई संदिग्ध बातें, ये है मामला

डीपीएस ने कहा कि दुर्घटना के वक्त बुजुर्ग दंपति और दोनों बच्चों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार 17 वर्षीय दो लड़कों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें फोर्ट वर्थ के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद राजमार्ग 67 कई घंटों तक बंद रहा, लेकिन बाद में इसे यातायात के लिए खोल दिया गया। डीपीएस ने परिजनों का पता लगाने में सहायता के लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास, इंडिया एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ टेक्सास, जॉर्जिया राज्य पुलिस और जोन्स क्रीक पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया।

Read More: Priyanka Gandhis Name in Chargesheet: ईडी की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम दर्ज, इस मामले में बढ़ी प्रियंका की मुश्किलें!

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp