नई दिल्ली : ईरान के शिराज में शेखचेराख मस्जिद पर आतंकी हमला हुआ है। अब तक कि जो ताजा खबर है, उसके अनुसार हमले में करीब चार लोगों की जान गई है। वहीं पुलिस ने एक हमलवार को गिरफ्तार किया है। अबतक किसी ने इस इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले को लेकर एक समाचार एजेंसी की तरफ से कहा गया कि यह आतंकवादियों द्वारा किया गया था। इस्लामिक स्टेट ने पिछले अक्टूबर में कहा था कि उसने दरगाह पर हमला किया था जिसमें 15 लोग मारे गए थे।
🇮🇷Terrorist attack at the Shakhcherakh mosque in Shiraz, South #Iran.
Initial reports say four people killed. pic.twitter.com/aYdLBCx8cQ
— Dailyaz (@dailyaz1) August 13, 2023
Read More : सोफिया अंसारी का ऐसा रूप देख डर जाएंगे आप, सफेद कपड़ों में लग रही ‘प्रेतआत्मा’
इजराइली हमले में गाजा में 12 लोगों की मौत
4 hours ago