काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गुरूद्वारे पर आतंकी हमले की खबर है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हमला एक सुसाइड बॉम्बर्स द्वारा किया गया है। हमला शोर बाजार स्थित गुरूद्वारे पर हुआ है।
ये भी पढ़ें :अमेरिकी वैज्ञानिकों ने तैयार किया कोरोना वायरस का टीका ! चीन सहित चार देशों म…
जानकारी मिलते ही मौके पर स्पेशल फोर्स के जवान पहुंच गए और आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है। अफगान सुरक्षा बलों ने काबुल में सिख धार्मिक क्षेत्र की पहली मंजिल जहां सुरक्षा बल आतंकवादियों से लड़ रहे थे उस पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान मीडिया ने बताया कि इमारत के अंदर मौजूद कई लोगों को बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें : वैज्ञानिक जांच के बाद सामने आई ये जानकारी, कोविड 19 से बुजुर्गों की…
बता दें अफगानिस्तान में पहले भी सिखों पर हमले हुए हैं। 1 जुलाई 2018 को जलालाबाद में सिखों को टारगेट में रखकर आत्मघाती हमले में करीब 10 सिखों की जान गई थी। आईएसआईएस की स्थानीय इकाई ने इस हमले की जानकारी ली थी।
ये भी पढ़ें : राहत की खबर, चीन में शोधकर्ताओं ने कोरोना से लड़ने वाले 69 दवाओं की…