नई दिल्लीः Terrorist attack in Russia रूस के दागिस्तान में स्थित एक चर्च और यहूदी प्रार्थनास्थल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी संभावना है। जिसमें एक पादरी और 6 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि, इस हमलों के बाद दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
Terrorist attack in Russia मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रार्थना घर और चर्च दोनों ही दागिस्तान के डर्बेंट शहर में स्थित हैं। यह मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल उत्तरी काकेशस का इलाका है, जहां प्राचीन यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं। आतंकियों ने दागिस्तान की राजधानी माखचकाला में पुलिस चौकी पर भी हमला बोला, जो यहां से लगभग 125 किलोमीटर (75 मील) दूर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के बाद प्रार्थना घर में आग लग गई और चर्च से भी धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। डर्बेंट में चर्च पर हुए हमले में 66 वर्षीय एक ऑर्थोडॉक्स पादरी की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए।
इस बीच दागेस्तान गणराज्य के लिए रूसी जांच समिति के जांच निदेशालय ने कहा कि उसने रूसी संघ के आपराधिक संहिता के तहत हमलों की आतंकवादी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम घटना की सभी परिस्थितियों और आतंकवादी हमलों में शामिल व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है, और उनके कामों का जांच की जा रही है।