Terrorist attack data, Number of terrorist attacks in Pakistan

Terrorist attack data: 22 साल में हुए 16 हजार आतंकी हमले, करीब 29 हजार निर्दोष हुए मौत का शिकार, आंकड़े जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

In this suicide attack on a mosque in Peshawar, Pakistan, more than 60 people were killed while more than 150 are said to be seriously injured.

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 12:42 PM IST
,
Published Date: January 31, 2023 12:42 pm IST

Terrorist attack data: पिछले 22 सालों में देश के भीतर कटटरपंथी आतंकियों के द्वारा 16 हजार हमलो को अंजाम दिया गया। इन हमलो में देश के 28 हजार 918 निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई। बात अगर 2022 की ही करें तो पिछले साल 365 आतंकी हमलों में 229 आम नागरिक और 379 सुरक्षा बलों की मौत हुई। 22 सालो का आंकड़ा बताता हैं की हर दिन 4 आम नागरिक या फिर जवान आतंकियों के हमले का शिकार हुए।

Read more : अंडमान जाने का बेस्ट प्लान, IRCTC का 6 दिन 5 रात का टूर पैकेज, इतने पैसे होंगे खर्च, यहां देखें पूरी जानकारी 

आतंकी हमलो से जुड़ा चौंका देने वाला यह आंकड़ा किसी और देश का नहीं बल्कि पड़ोसी देश पकिस्तान का हैं। पाकिस्तान जितना आर्थिक, वित्तीय और महंगाई की समस्याओं से जूझ रहा हैं उससे कही ज्यादा वह देश के भीतर चरमपंथियों के हमले से दो-चार हो रहा हैं। पाकिस्तान में रविवार को भी एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। पाकिस्तान के पेशावर के एक मस्जिद पर हुए इस आत्मघाती हमले में 60 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे हैं।

Read more : Union Budget 2023: राष्ट्रपति का अभिभाषण, बताया बीते 8 सालों में देश में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी, 27 शहरों में ट्रेन पर काम जारी

Terrorist attack data: पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच समन्वय की कमी का नतीजा हैं की अब देश के कबीलियाई इलाकों में मौजूद आतंकी संगठन फिर से एक बार सक्रिय हो गए हैं। वे बलूचिस्तान और अपने देश के शहरी इलाको में हमले तो कर ही रहे हैं साथ ही उनकी कोशिश भारत में भी घुसपैठ की हैं। लेकिन भारतीय सेना हर दिन उनके इस नापाक मंसूबे को नाकाम कर रही है।

Read more : India news today live in hindi 31 january : ‘मेरी सरकार की प्राथमिकता में हैं देश के 11 करोड़ छोटे किसान’: सदन अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

 
Flowers