तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहता है: ईरान के राष्ट्रपति |

तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहता है: ईरान के राष्ट्रपति

तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहता है: ईरान के राष्ट्रपति

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2024 / 10:37 PM IST
,
Published Date: September 16, 2024 10:37 pm IST

तेहरान, 16 सितंबर (एपी) ईरान के नए सुधारवादी राष्ट्रपति ने सोमवार को जोर देकर कहा कि तेहरान यूरेनियम का संवर्धन हथियार स्तर के करीब नहीं करना चाहता था, लेकिन विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने के कारण उसे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान द्वारा अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएटेड प्रेस द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में की गईं टिप्पणियाँ इस्लामिक गणराज्य पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने के लिए किए गए उनके चुनावी वादे को रेखांकित करती हैं। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पेजेशकियान के पास बातचीत के लिए कितनी गुंजाइश होगी और अगले साल अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है, हमने कई बार कहा है, हम ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहते। हम अपनी तकनीकी और वैज्ञानिक जरूरतों को हल करना चाहते हैं, हम परमाणु हथियार नहीं चाहते हैं।’’

पेजेशकियान ने कहा, ‘‘हमने (परमाणु समझौते में) लिखी गई चीजों का पालन किया। हम अभी भी उन चीजों को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें फाड़ दिया, उन्होंने हमें ऐसा करने के लिए मजबूर किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे जारी नहीं रखेंगे, तो हम भी जारी नहीं रखेंगे।’’

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers