Taliban enters KabuL काबुल, 15 अगस्त (एपी) तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर लिया है । हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अब तक लड़ाई शुरू नहीं हुई है।
पढ़ें- 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 वंदेभारत ट्रेनों का ऐलान, देश के हर कोने को कनेक्ट करना है मकसद
Taliban enters KabuL दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है। राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश से पूर्व रविवार सुबह चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया था।
पढ़ें- सैनिक स्कूल में अब बेटियां भी पढ़ेंगी, ऐसे मिलेगा दाखिला.. स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
चरमपंथियों ने राजधानी में प्रवेश के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। हालांकि सरकारी कार्यालयों से कर्मचारियों को रविवार सुबह अचानक ही घर भेज दिया गया और सेना के हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर लगाने लगे। इसी बीच, जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के कुछ घंटे बाद रविवार को अमेरिका के हेलीकॉप्टर यहां अमेरिकी दूतावास पर उतरे।
पढ़ें- कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 व्यक्ति, 4 अस्पताल सम्मानित
काबुल के अलावा जलालाबाद ही ऐसा इकलौता प्रमुख शहर था जो तालिबान के कब्जे से बचा हुआ था। यह पाकिस्तान से लगती एक प्रमुख बॉर्डर क्रॉसिंग के निकट स्थित है। अब अफगानिस्तान की केंद्रीय सरकार के अधिकार में देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से काबुल के अलावा छह अन्य प्रांतीय राजधानी ही बची हैं।
अमेरिकी दूतावास के निकट राजनयिकों के बख्तरबंद एसयूवी वाहन निकलते दिखे और इनके साथ ही विमानों की लगातार आवाजाही भी देखी गई। हालांकि अमेरिका सरकार ने अभी इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।
दूतावास की छत के निकट धुएं उठता देखा गया जिसकी वजह अमेरिका के दो सैन्य अधिकारियों के मुताबिक राजनयिकों द्वारा संवेदनशील दस्तावेजों को जलाना है।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगर आपके बच्चे का वजन आदर्श सीमा से अधिक है…
3 hours ago