काबुल, 14 अगस्त (एपी) तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा से लगते पाकतिका प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया है। यह जानकारी अफगानिस्तान के एक सांसद ने दी।
पूर्वी प्रांत के सांसद खालिद असद ने कहा कि शनिवार को आतंकवादियों ने स्थानीय राजधानी शराना पर कब्जा कर लिया।
हाल के हफ्तों में तालिबान पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब देश के अधिकतर प्रांतों की राजधानी पर उसका नियंत्रण हो गया है। तालिबान वर्तमान में राजधानी काबुल से 11 किलोमीटर दक्षिण में सरकारी सुरक्षा बलों से लड़ रहा है।
अमेरिका के पूरी तरह देश छोड़ने में तीन हफ्ते से भी कम समय शेष बचा है और वह (तालिबान) काफी तेजी से भूभागों पर कब्जा करता जा रहा है।
एपी नीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
10 hours ago