नई दिल्ली : New Chief Justice Of Bangladesh : बांग्लादेश में जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों की धमकी के बाद शनिवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति हसन के अलावा शीर्ष अदालत की अपीलीय डिवीजन के पांच न्यायाधीशों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति हसन के इस्तीफे के एक दिन बाद ही सैयद रेफात अहमद को बांग्लादेश का नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के बाद राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने रविवार को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई।
New Chief Justice Of Bangladesh : सैयद रेफात अहमद को बांग्लादेश का प्रधान न्यायधीश नियुक्त होने से पहले ओबैदुल हसन को 12 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद सहाबुद्दीन ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। हसन को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के वफादार के रूप में देखा जाता है। लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के बीच उनकी चेतावनी के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। रेफात अहमद के शपथ के बाद वे बांग्लादेश के 25वे मुख्य न्यायाधीश होंगे। इससे पहले 24 चीफ जस्टिस इस देश में रह चुके हैं।
New Chief Justice Of Bangladesh : बता दें कि, बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत चली गई थीं। इसके बाद, 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। फिलहाल सेना और मोहम्मद यूनुस के हाथ में बांग्लादेश की सरकार हैं।
भारत की ओर से उपहार में दिया गया मालदीव का…
7 hours agoगुरु नानक की 555वीं जयंती समारोह के लिए भारत से…
8 hours agoश्रीलंका में नयी संसद के लिए मतदान संपन्न
9 hours ago