Sunita Williams Latest News Return to Earth

Sunita Williams Latest News: सुनीता विलियम्स की वापसी असंभव? अंतरिक्ष यात्री पर मंडराने लगा खतरा, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आई दरारें

Sunita Williams Latest News: सुनीता विलियम्स की वापसी असंभव? अंतरिक्ष यात्री पर मंडराने लगा खतरा, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आई दरारें

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 03:16 PM IST
,
Published Date: November 17, 2024 3:16 pm IST

नई दिल्ली: Sunita Williams Latest News भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले कई महीनों से स्पेस में फंसी हुई है। हालांकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दावा किया था कि उन्हें जल्द ही सुरक्षित धरती पर वापस ला लिया जाएगा, लेकिन अभी खबर आ रही है कि सुनीता पर खतरा मंडराने लगा है। हैरानी की बात तो ये है कि अब खुद नासा को सुनीता की वापसी के लिए चिंता सताने लगी है।

Read More: Train Cancel In MP-CG: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 49 ट्रेनों को किया रद्द, 2 दिसंबर तक नहीं चलेंगी कई गाड़ियां

Sunita Williams Latest News मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कई सालों से हल्की लीकेज हो रही थी, जो अब बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 50 जगहों पर दारारें आ गई है, जिसके बाद से सुनीता पर खतरा मंडराने लगा है। इस बात की जानकारी तब हुई जब नासा की एक जांच रिपोर्ट लीक हो गई है, जिससे पता चला की आईएसएस पर खतरा है और सभी अतंरिक्ष यात्री भी सेफ नहीं है।

Read More: Marriage Bans: अगले तीन महीने तक शादी समारोह पर लगी रोक, जनवरी तक नहीं बजेगी शहनाई, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

रूस ने दी चेतावनी

रूस ने भी चेताया है कि पृथ्वी की कक्षा में लैब में माइक्रो वाइब्रेशन हो रहा है। वहीं, नासा ने कहा कि स्पेस स्टेशन से बड़ी मात्रा में हवा निकल रही है, जो खतरे की घंटी है। हालांकि, नासा यात्रियों को बचाने की कोशिश में जुटी है। रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोमोस और नासा में इस बात पर सहमति नहीं बनी है कि समस्या की असल वजह क्या है। सीएनएन के अनुसार, नासा के अंतरिक्ष यात्री बॉब कैबाना ने कहा है कि दोनों ने इस पर चिंता जाहिर की है।

Read More: Hasna Mana Hai? अधिकारियों के सामने हंसना मना है? जनसुनवाई के दौरान हंसने पर अपर कलेक्टर ने अधिकारी को थमाया नोटिस

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। पिछले 150 दिनों से अधिक समय से दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी और छह जून को आईएसएस पहुंचे थे। अगले साल फरवरी में इनके वापस आने की उम्मीद है। हालांकि, इतने समय से अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाली सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है। हालांकि, नासा ने एक बार फिर उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए राहत भरी खबर सुनाई। नासा ने बताया कि अंतरिक्ष में मौजूद सभी यात्री काफी सुरक्षित हैं।

Read More: Khushi Kapoor Bold Photos : समंदर किनारे बिकिनी में खुशी कपूर में ढाया कहर, वायरल हुई तस्वीरें 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो