उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी घायल |

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी घायल

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आत्मघाती कार बम विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी घायल

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 08:37 AM IST
,
Published Date: December 29, 2024 8:37 am IST

पेशावर, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर की एक जांच चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट करने से तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को हुई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक जिले में कनोरी चौकी पर पहुंचने से पहले ही वाहन को रोक लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया, लेकिन हमले को विफल कर दिया गया।

टांक जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यह चौकी में सेंध लगाने का प्रयास था, जिसे नाकाम कर दिया गया।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers