काबुल: तालिबानियों के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को एक संदिग्ध आत्मघाती बम धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में महिला और बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग इस हमले में गभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बता दें कि आस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई अन्य सहयोगी देशों की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी किया गया था। लोगों से गुजारिश की गई थी कि वे काबुल एयरपोर्ट से दूर ही रहें। ब्रिटिश सरकार की ओर से कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की ओर से काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को निशाना बनाकर हमले किए जा सकते हैं। यही नहीं अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की ओर से भी लोगों को सतर्क किया गया था।
#UPDATE | A suspected suicide bomb exploded outside Kabul airport, killing at least 13 people including children, a Taliban official said, after the United States and allies urged Afghans to leave the area because of a threat by Islamic State: Reuters #Afghanistan
— ANI (@ANI) August 26, 2021
मेक्सिको की खाड़ी के तट पर बस और ट्रक की…
2 hours ago