दक्षिण कैलिफोर्निया में तेज हवाएं, आग की कम से कम दो नई घटनाएं सामने आईं |

दक्षिण कैलिफोर्निया में तेज हवाएं, आग की कम से कम दो नई घटनाएं सामने आईं

दक्षिण कैलिफोर्निया में तेज हवाएं, आग की कम से कम दो नई घटनाएं सामने आईं

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 08:31 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 8:31 pm IST

लॉस एंजिलिस, 21 जनवरी (एपी) दक्षिणी कैलिफोर्निया में मंगलवार को हवाएं तेज हो गईं और जंगलों में नए सिरे से आग लग गई।

इन जंगलों में आग की दो बड़ी घटनाओं के दो सप्ताह बाद प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में अग्निशमन कर्मी अलर्ट पर हैं। लॉस एंजिलिस इलाके में इन जंगलों में अब भी आग लगी हुई है।

अत्यधिक आग के दौरान तटीय क्षेत्रों में हवा की गति 70 मील प्रति घंटे (113 किलोमीटर प्रति घंटे) और पहाड़ों तथा तलहटी में 100 मील प्रति घंटे (160 किलोमीटर प्रति घंटे) तक पहुंच सकती है। ये हवाएं मंगलवार सुबह तक चल सकती हैं।

राष्ट्रीय मौसम सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, रातभर हवा की गति तटीय क्षेत्रों में 35 मील प्रति घंटे (56 किलोमीटर प्रति घंटे) से लेकर पहाड़ों में 63 मील प्रति घंटे (101 किलोमीटर प्रति घंटे) तक रही।

मौसम सेवा ने कम आर्द्रता और सांता एना की हानिकारक हवाओं के कारण सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक लॉस एंजिलिस, वेंचुरा और सैन डिएगो काउंटियों के कुछ हिस्सों के लिए ‘विशेष रूप से खतरनाक स्थिति’ की चेतावनी जारी की।

ऑक्सनार्ड में मौसम विज्ञानी एंड्रयू रोर्के ने कहा, ‘‘अगर आग लगती है तो इसके विस्फोटक रूप लेने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।’’

सैन डिएगो काउंटी में कम से कम दो छोटी आग की घटनाएं सामने आईं।

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता डेविड क्यूलर ने कहा कि आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था।

पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद लॉस एंजिलिस पहुंच गए और अल्ताडेना में अग्निशामकों, स्वयंसेवकों और ईटन फायर के पीड़ितों से मिले।

हैरिस ने कहा, ‘‘हम सिर्फ (अग्निशामकों) को धन्यवाद देने, समुदाय को धन्यवाद देने और लोगों को यह याद दिलाने के लिए आए हैं कि हम सब इस मुश्किल घड़ी में एक साथ हैं।’’

ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान जंगल की आग पर प्रतिक्रिया की आलोचना की थी। उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार को लॉस एंजिलिस की यात्रा करेंगे।

एपी वैभव संतोष

संतोष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers