थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शक्तिशाली भूकंप, इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया |

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शक्तिशाली भूकंप, इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शक्तिशाली भूकंप, इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 12:48 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 12:48 pm IST

बैंकॉक, 28 मार्च (एपी) थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं।

शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था।

ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं।

दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया।

भूकंप के कारण किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं।

भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमा में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमा में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।

एपी मनीषा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)