केपीके के अधिकारियों पर इस्लामाबाद में हमला हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री गंडापुर |

केपीके के अधिकारियों पर इस्लामाबाद में हमला हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री गंडापुर

केपीके के अधिकारियों पर इस्लामाबाद में हमला हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री गंडापुर

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 09:52 PM IST, Published Date : October 9, 2024/9:52 pm IST

पेशावर, नौ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा (केपीके) के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने बुधवार को कहा कि अगर प्रांतीय सरकार के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा का सामना करना पड़ा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक कैबिनेट बैठक को संबोधित करते हुए गंडापुर ने दावा किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को ‘अनुचित’ आक्रामकता का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों और बचावकर्मियों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया।

गंडापुर ने कहा, ‘‘अगर यह साबित हो जाता है कि इस्लामाबाद पुलिस और प्रशासन ने हिंसा का सहारा लिया है, तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। हमारी बचाव मशीनरी को भी अवैध रूप से जब्त कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के रूप में मैं जहां भी जाऊंगा, मेरे अधिकारी और आवश्यक उपकरण मेरे साथ होंगे।’’

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विश्वासपात्र गंडापुर ने शनिवार दोपहर को दर्जनों वाहनों के एक काफिले का नेतृत्व राष्ट्रीय राजधानी में किया। इस्लामाबाद पहुंचने के बाद वह अपने समर्थकों को छोड़कर जलपान के लिए केपी हाउस गए, लेकिन वहां से गायब हो गए।

वह 24 घंटे से अधिक समय तक बाद रविवार शाम को अचानक पेशावर में प्रांतीय असेंबली भवन में दिखाई दिए।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)