श्रीलंका के राष्ट्रपति की एनपीपी को संसदीय बहुमत मिला |

श्रीलंका के राष्ट्रपति की एनपीपी को संसदीय बहुमत मिला

श्रीलंका के राष्ट्रपति की एनपीपी को संसदीय बहुमत मिला

:   Modified Date:  November 15, 2024 / 11:24 AM IST, Published Date : November 15, 2024/11:24 am IST

कोलंबो, 15 नवंबर (भाषा) श्रीलंका के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित आधिकारिक परिणामों के अनुसार, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) ने बृहस्पतिवार को संसद में बहुमत हासिल कर लिया।

श्रीलंका के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मलीमावा (कम्पास) चिह्न के तहत चुनाव लड़ने वाली एनपीपी ने 225 सदस्यीय संसद में 113 सीटें हासिल कीं।

एनपीपी को 68 लाख या 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं, जिससे वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए है।

पार्टी दो तिहाई बहुमत पाने की राह पर है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)