श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: राजपक्षे परिवार की अगुवाई वाले दल के बागी नेता बनायेंगे अपनी पार्टी |

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: राजपक्षे परिवार की अगुवाई वाले दल के बागी नेता बनायेंगे अपनी पार्टी

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: राजपक्षे परिवार की अगुवाई वाले दल के बागी नेता बनायेंगे अपनी पार्टी

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2024 / 09:41 PM IST
,
Published Date: August 10, 2024 9:41 pm IST

कोलंबो, 10 अगस्त (भाषा) राजपक्षे परिवार की अगुवाई वाले दल के बागी नेताओं ने 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का समर्थन करने के प्रयास के तहत अगले सप्ताह नया संगठन बनाने का निर्णय किया है। शनिवार को इसकी घोषणा की गयी।

राजपक्षे परिवार के प्रति निष्ठावान रह चुके महिंदानंद अलुथगामगे ने मध्यवर्ती कैंडी जिले में एक राजनीतिक सभा में कहा कि नई पार्टी के गठन की तैयारी चल रही है।

राजपक्षे श्रीलंका में शासन करने वाले प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में एक है। राजपक्षे की ‘श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी)’ करीब दो दशक तक केंद्र में शासन कर चुका है।

वर्ष 2020 में संसद के लिए निर्वाचित हुए एसएलपीपी के 145 से अधिक सांसदों में से 100 से अधिक अब 75 वर्षीय विक्रमसिंघे के साथ हैं जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।

एसएलपीपी द्वारा राजपक्षे के उत्तराधिकारी नमाल राजपक्षे (38) को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद भी ये (बागी) सांसद पार्टी के खिलाफ हो गये है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers