ट्रंप के खिलाफ जांच करने वाले विशेष अधिवक्ता ने कहा: मेरी टीम कानून के शासन के लिए खड़ी रही |

ट्रंप के खिलाफ जांच करने वाले विशेष अधिवक्ता ने कहा: मेरी टीम कानून के शासन के लिए खड़ी रही

ट्रंप के खिलाफ जांच करने वाले विशेष अधिवक्ता ने कहा: मेरी टीम कानून के शासन के लिए खड़ी रही

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 12:36 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 12:36 pm IST

वाशिंगटन, 14 जनवरी (एपी) विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने अपनी एक नई रिपोर्ट में कहा है कि 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनावों को पलटने के डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की जांच करने वाली उनकी टीम ‘कानून के शासन के लिए खड़ी रही’।

इस रिपोर्ट में सत्ता में बने रहने के ट्रंप के प्रयासों के बारे में उनकी टीम के निष्कर्ष हैं। स्मिथ ने इस रिपोर्ट में लिखा है कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप दर्ज करने के अपने फैसले पर दृढ़ हैं।

आगामी 20 जनवरी को ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापसी से महज कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में 2020 में सत्ता में बने रहने के लिए ट्रंप द्वारा किए गए नाकाम प्रयासों को रेखांकित किया गया है।

ट्रंप की चुनावी जीत के कारण अभियोजन को बंद कर दिया गया है, इसलिए यह दस्तावेज अमेरिकी इतिहास के उस काले अध्याय में न्याय विभाग का अंतिम वृत्तांत होने की उम्मीद है, जिसने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को बाधित करने का खतरा पैदा कर दिया था।

न्याय विभाग ने मंगलवार को कांग्रेस को रिपोर्ट प्रेषित की। इससे पहले एक न्यायाधीश ने इसे जारी करने पर रोक लगाने से मना कर दिया था। ट्रंप के चुनावी नतीजे पलटने के प्रयासों का अधिकतर ब्येारा पहले ही विदित है, लेकिन इस रिपोर्ट में पहली बार जांच के बारे में स्मिथ का विस्तृत आकलन शामिल किया गया है।

जांच को राजनीतिक बताने वाले ट्रंप और उनके सहयोगियों की आलोचनाओं के खिलाफ स्मिथ का बचाव भी इस रिपोर्ट में है।

स्मिथ ने रिपोर्ट के साथ अटॉर्नी जनरल मैरिक गारलैंड को एक पत्र भी लिखा। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘हम मामलों को सुनवाई के लिए नहीं ला पाए, लेकिन फिर भी मेरा मानना ​​है कि हमारी टीम द्वारा कानून के शासन के लिए खड़ा रहना मायने रखता है। मेरा मानना है कि हमारी टीम ने निजी हितों को छोड़कर न्याय के लिए लड़ने के लिहाज से अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है।’’

एपी वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers