दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून को हिरासत में लिया गया |

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून को हिरासत में लिया गया

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून को हिरासत में लिया गया

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 09:39 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 9:39 am IST

सियोल, 15 जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को बुधवार सुबह राष्ट्रपति परिसर से हिरासत में ले लिया गया।

यून ने भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के मुख्यालय में ले जाए जाने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस देश में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है’’।

इससे पहले यून के वकीलों ने जांचकर्ताओं को हिरासत वारंट पर अमल नहीं करने की अपील की थी और कहा था कि राष्ट्रपति स्वेच्छा से पूछताछ के लिए पेश होंगे लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

उच्च पदस्थ अधिकारियों से संबंधित भ्रष्टाचार जांच कार्यालय ने कहा कि यून को हिरासत में लेने के लिए एजेंसी के सैकड़ों कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उनके आवासीय परिसर में प्रवेश किया और लगभग तीन घंटे बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने का यह भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी का दूसरा प्रयास था और इस बार येओल के समर्थकों ने कोई खास प्रतिरोध नहीं किया।

कई काली एसयूवी कार पुलिस की सुरक्षा में राष्ट्रपति परिसर से बाहर निकलती देखी गईं। बाद में यून को लेकर एक वाहन पास के शहर ग्वाचेओन में भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के कार्यालय में पहुंचा।

भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी और पुलिस संयुक्त रूप से यून के मामले की जांच करेंगे कि क्या तीन दिसंबर को यून द्वारा कुछ समय के लिए लागू किया गया ‘मार्शल लॉ’ विद्रोह के समान था?

एपी शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers