सियोल, तीन दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने मंगलवार को देश में ‘आपात मार्शल लॉ’ लगाने की घोषणा की तथा विपक्ष पर संसद पर हावी होने, उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और देश विरोधी गतिविधियों के साथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया।
इसके कुछ घंटों बाद, संसद ने घोषणा को ‘‘निष्प्रभावी’’ करने के लिए मतदान किया, जिसमें नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वोन शिक ने घोषणा की कि सांसद ‘‘लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।’’
वू ने पुलिस और सैन्य कर्मियों को संसद परिसर से हटने के लिए कहा।
दक्षिण कोरिया की ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी के अनुसार, यून के ऐलान के बाद, दक्षिण कोरिया की सेना ने घोषणा की कि संसद और अन्य राजनीतिक सभाएं, जो ‘‘समाज में भ्रम’’ पैदा कर सकती हैं, निलंबित कर दी जाएंगी।
यून ने टेलीविजन पर अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की, और ‘‘उत्तर कोरिया समर्थक ताकतों को खत्म करने और संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करने’’ का संकल्प जताया।
यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि यून के इस कदम से देश के शासन और लोकतंत्र पर क्या असर पड़ेगा।
इस कदम का पक्ष और विपक्ष दोनों के राजनेताओं ने विरोध जताया है, जिसमें यून की अपनी रूढ़िवादी पार्टी के नेता हान डोंग-हून भी शामिल हैं।
हून ने इस निर्णय को ‘‘गलत’’ बताया और ‘‘लोगों के साथ मिलकर इसे रोकने’’ का संकल्प लिया। विपक्षी नेता ली जे-म्यांग ने यून की घोषणा को ‘‘अवैध और असंवैधानिक’’ करार दिया।
ली जे-म्यांग वर्ष 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में यून से मामूली अंतर से हार गए थे।
हाल में देश में यून की लोकप्रियता में कमी देखी गई है। राष्ट्रपति ने 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से विपक्ष पर बढ़त बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है।
यून की रूढ़िवादी ‘पीपुल्स पावर पार्टी’ का अगले साल के बजट विधेयक को लेकर उदारवादी विपक्षी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के साथ गतिरोध बना हुआ है। वह अपनी पत्नी और शीर्ष अधिकारियों से जुड़े कथित घोटालों की स्वतंत्र जांच की मांग को भी खारिज कर रहे हैं, जिसके चलते उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उन्हें घेर रहे हैं।
यून की घोषणा के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने सांसदों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
एपी
शफीक प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जो बाइडन ने अपने पुत्र हंटर को माफ करने से…
55 mins ago